लखनऊ,उप्र में चिकित्सा क्षेत्र में लेकर दवाओं व उपकरणों की खरीद में होने वाले घालमेल को रोकने के लिए मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन गठित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सरकार ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना शुरू करने एवं सुलतानपुर में एफएम रेडियो की स्थापना के लिए भूमि लीज पर देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को यहां राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों के बावत राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं काबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने चार प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी है। श्री सिंह ने बताया कि अब ई-टेंडरिंग से स्वास्थ्य विभाग में खरीद होगी। इसके लिए यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन बनाया जाएगा। कारपोरेशन का एमडी आईएएस को बनाया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में औषधि उपकरण खरीद प्रक्रिया में परिवर्तन का प्रस्ताव भी है। इस बार औषधि खरीद का बजट 817 और उपकरण खरीद का बजट 400 करोड़ का है। इसके लिए 14वें वित्त कमीशन की प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना वाटरशेड डेवलपमेंट की 612 परियोजनाओं के लिए 791.81 करोड़ का प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना 2017-18 से शुरू की जाएगी इसके लिए 15 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है। इसमें हर साल तीन गांवों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा सुल्तानपुर में 10 किलो वाट एफएम रेडियो की स्थापना के लिए सरकार एक एकड़ जमीन लीज पर देगी। इसके लिए सुल्तानपुर में छावनी मीरानपुर में जमीन लीज पर दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना को भी लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अच्छे काम करने वाले गांव को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए कुल 15 करोड़ का बजट होगा।