अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हराया

चेन्नई,आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे में अपने पहले अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्क स्टोइनिस (76) और ट्रैविस हेड (65) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (55) के शानदार अर्धशतकों की सहायत से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 347 रन बनाए। इस प्रकार बोर्ड अध्यक्ष एकादश को जीत के लिए 348 रनों का बेहद कठिन लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की पूरी टीम 48.2 ओवर में केवल 244 रनों पर ही सिमट गई।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अध्यक्ष एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने केवल 10 रन पर राहुल त्रिपाठी (7) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था पर इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी (43) और मयंक अग्रवाल ने 79 रन की साझेदारी कर टीम की उम्मीदों को जगाया। मगर टीम का मध्य क्रम कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। यहां तक कि 156 रनों पर ही बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अपने 8 विकेट खो दिए थे। इसक बाद अक्षय कर्नेवार (40) और कुशांग पटेल (41) के बीच अच्छी साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत टीम ने अंत में हार के अंतर को कुछ कम कर दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने इस एकमात्र अभ्यास मैच में जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया और उसके चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक बना दिये। सलामी बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट खाता खोले बिना दूसरे ही ओवर में आवेश खान की गेंद पर कप्तान गुरकीरत सिंह मान को कैच थमा बैठे। इसके बाद लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वार्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। वार्नर ने 48 गेदों पर 64 रन में 11 चौके लगाये। स्मिथ ने 68 गेंदों पर 55 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
वार्नर का विकेट कुशांग पटेल और स्मिथ का विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया। ग्लेन मैक्सवेल हालांकि 14 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में 158 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इसके बाद ट्रेविस हैड और स्टायनिस ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। ट्रेविस ने 63 गेंदों पर 65 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ट्रेविस का विकेट 246 के स्कोर पर गिरा। ट्रेविस को अक्षय कार्नेवार ने आउट किया। स्टायनिस और विकेटकीपर मैथ्यू वेड (45) ने छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। स्टायनिस ने आक्रामक तेवरों के साथ खेलते हुए 60 गेंदों पर 76 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। वेड ने 24 गेंदों पर 45 रन में दो चौके और चार छक्के मारे। दोनों बल्लेबाज 331 के स्कोर पर आउट हुए। आस्ट्रेलिया का स्कोर 347 रहा। जेस फाकनर और एश्टन एगर आठ-आठ रन पर नाबाद रहे। बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से वाशिंगटन सुंदर और पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *