मुंबई ,जब भी बॉलीवुड के सिब्लिंग्स और उनके आपसी प्यार की बात होती है, अनिल कपूर के तीनों बच्चों का नाम उनमें जरूर शामिल होता है। सोनम, रीया और हर्षवर्धन की आपसी केमिस्ट्री बहुत मजबूत है। इसी बॉन्डिंग की एक झलक खुद हर्षवर्धन ने दे दी है। हर्षवर्धन ने एक वीडियो हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनकी पीठ साफ दिख रही है। हर्षवर्धन के दोनों कंधों पर उनकी बहनों सोनम और रीया का नाम हिंदी में गुदा हुआ है। जब टैटू की बात होती है तो अक्सर लोग अपने स्पाउस या बच्चों के नाम टैटू करवाते हैं। लेकिन अपनी बहनों के नाम का टैटू बनवाने वाले भाई बॉलीवुड तो क्या दुनिया में ही कम लोग मिलते है। इस वीडियो के माध्यम से हर्ष बता रहे हैं कि वो छुट्टियां बिताने जा रहे हैं, हाल ही में हर्षवर्धन ने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग पूरी की है। अब वो ब्रेक लेने के मूड में हैं। अब देखना है कि अपनी दोनों बहनों का दुलारा यह भाई बॉलीवुड में क्या कमाल दिखाता है।