राम रहीम के डेरे को हर माह होती थी 922 करोड़ की कमाई

पानीपत, डेरा सच्चा सौदा के दुष्कर्मी गुरु राम रहीम की हर माह की कमाई लगभग 922 करोड़ रुपए थी| इस कमाई से वह सारे देश भर में डेरा सच्चा सौदा के नए-नए डेरों की स्थापना कर रहा था| इस पैसे से होटल अस्पताल और अय्याशी के लिए बड़े-बड़े संस्थान निजी संपत्ति के तौर पर तैयार कर रहा था| डेरा सच्चा सौदा के 90 लाख स्थाई सदस्य हैं| डेरा सच्चा सौदा के 25 हजार से ज्यादा पदाधिकारी हैं| वह अपनी कमाई का 10 फ़ीसदी हिस्सा डेरा सच्चा सौदा को दान करते थे| एक बार जो बाबा राम रहीम के चक्कर में फंस जाता था| उसे जीवन भर डेरा को दान देना पड़ता था।
बाबा अपने भक्तों और पदाधिकारियों को इतना डराकर रखता था| उसके सामने आकर हर भक्त भयभीत हो जाता था| बाबा जो कहता था, उसे मानने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं होता था| जो गरीब पैसा नहीं दे सकते थे| उनसे श्रमदान कराया जाता था| बाबा ने पिछले एक दशक में कारोबार का इतना विस्तार किया कि उसे खुद भी नहीं मालूम कि उसके पास कितनी संपत्ति है| गुरमीत राम रहीम अपने भक्तों से तो कमाई करता ही था, किंतु जो पैसा उसके पास एकत्रित हो रहा था| उस पैसे से भी पैसे कमाने का उसने कोई तरीका नहीं छोड़ा। सब्जी बेचने से लेकर होटल बंगले किराए पर देकर और तरह-तरह से पैसे कमाने का कोई भी मौका बाबा नहीं छोड़ता था।
बाबा के पहने हुए कपड़े, जूते, कुर्सी और अन्य चीजों की भी समय-समय पर नीलामी होती थी| उससे भी करोड़ों रुपए की कमाई हर आयोजन में बाबा करता था| अपने से जुड़े हुए लोगों को ऐश कराता था| बाबा के डेरे में करोड़ों रुपए के हथियार और सुरक्षा के उपकरण खरीदे गए| किंतु इनका कोई हिसाब-किताब डेरा के पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *