जुचितान,जहां अमेरिका भयानक समुद्री तूफान इरमा के जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिकों में जबरदस्त भूकंप आ गया है। इस भूकंप से मैक्सिको दक्षिण में जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है, बार-बार भूकंप के झटकों से लोग काफी डरे हुए हैं। दक्षिण मैक्सिको में आए 8.1 तीव्रता के भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। कम से कम तीन दर्जन लोग जुचितान में मारे गए हैं। भूकंप के कारण जुचितान शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं। यहां एक-तिहाई घर रहने लायक नहीं रह गए हैं और बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण लोग उन इमारतों के भी करीब जाने से घबरा रहे हैं, जो अभी ठीक हालत में हैं। भूंकप के बारे में बताते हुए ओक्साका और चियापास में अधिकारियों ने बताया कि हजारों घर और सैकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा है या वे नष्ट हो गये हैं। सैकड़ों लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ रहा है। शहर में आए भयावह भूकंप के बाद कई शक्तिशाली झटकों का आना जारी है जिसमें रविवार को आया 5.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है। ऐसे में इमारतों के गिरने की आशंका से बड़ी संख्या में लोग बाहर ही सो रहे हैं, कई गिरजाघर क्षतिग्रस्त हुए हैं इसलिए रविवार की सामूहिक प्रार्थना खुले आसमान के नीचे हुई।