मुंबई, जीएसटी लागू हुए 2 माह का समय ही बीता है। किंतु जीएसटी को लेकर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले अभी से सामने आने लगे हैं। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने रविवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जीएसटी में भ्रष्टाचार से जुड़ा पहला मामला दिल्ली में सामने आया था। दूसरा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सामने आया है।
सामान एक्सपोर्ट करने के लिए ब्रांड सर्टिफिकेट जारी करने के लिए शिकायतकर्ता ने सीजीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार से संपर्क स्थापित किया था। इंस्पेक्टर दीपक ने ब्रांड सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा को इसकी जानकारी दी। उसके बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए योजना तैयार की गई। चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को रंगे हाथों सीबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।