मुंबई, छोटे परदे पर कभी अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे कंगना रनौत को लेकर बयान दिया है।उन्हें लगता है कंगना रनोट भी उन्हीं की तरह हैं। शिल्पा ने मीडिया से हुई एक हालिया बातचीत में कहा, ‘हाल ही में जिस तरह से कंगना इंडस्ट्री के कई सच सामने लाईं, मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे वो सब मैं ही बोल रही हूं। कंगना जैसी हिम्मत सब में होनी चाहिए, लेकिन कम लोग ही ऐसा कर पाते हैं कि काम करते हुए इंडस्ट्री की पोल खोलें। मैं तो सब झेल चुकी हूं। अब भी मेरी लड़ाई जारी है। कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद मैं भी उनकी फैन बन गई हूं। हम एक्टर्स मजबूरी में चुप हो जाते हैं, जिसका कुछ लोग पूरा फायदा उठाते हैं। कंगना ने जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए कहा, वही मैंने टीवी वालों के लिए कहा। लेकिन ऐसा कहने पर मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया।’शिल्पा लंबे समय के बाद फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से स्क्रीन पर लौटी हैं। बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर और परेश रावल के साथ उनका डांस नंबर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। शिल्पा अपने शो को लेकर विवादों में रही थीं और इस दौरान बेबाकी से उन्होंने अपनी बात रखी थी।