भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस से अब 20 साल पुराने या 50 साल उम्र वाले पुलिस कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा लेकिन उन कर्मचारियों की नौकरी सलामत रहेगी जो इस दायरे में आने के बावजूद चुस्त हैं और 20 साल के अनुभव का फायदा विभाग को मिल रहा है। पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा है कि जो पुलिसकर्मी 20 साल की नौकरी और 50 साल की उम्र होने के बाद भी काम के प्रति गंभीर नहीं हैं उसे पुलिस से बाहर किया जाए। विभाग में वही लोग रहेंगे जो काम करेंगे। डीजीपी ने शनिवार को भोपाल जोन के अफसरों के साथ अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर हुई बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में आईजी और डीआईजी के अलावा चारों जिलों के पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीएसपी और एसडीओपी उपस्थित थे।