भागलपुर,सत्ता से बेदखल लालू पुत्रों का क्रोध दिनोंदिन उग्रतर होता जा रहा है। भागलपुर की जनसभा में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में नीतीश कुमार की फोटो ऐसे चलती है जैसे कोई गर्भवती महिला हो।
उन्होंने विरोधियों को चुनौती दी कि वो मैदान में आएं उनको राजनीतिक पटकनी देंगे। तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने एक घंटे में बीजेपी से शादी कर ली। बीजेपी-आरएसएस वाला सब जगह घुसा हुआ है। हम डरने वाले नहीं हैं सबको करारा जवाब देंगे।
इस साल के ‘प्रकाश उत्सव’ के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का जिक्र भी तेजप्रताप ने अपने भाषण में किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे, लालू यादव को ज़मीन पर बैठाया गया था। इस घटना को साजिश करार देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू यादव को ज़मीन पर बिठाया गया लेकिन उन्हें शक हो गया था कि भाजपा और नीतीश में कुछ गप-चुप हो रहा है।
उन्होंने राबड़ी देवी का महिमामंडन करते हुए अपने भाषण में कहा ‘मेरी मां दुर्गा है और मैं दुर्गा का शेर हूं। दुर्गा की सवारी शेर पर होती थी और मैं वही शेर बेटा हूं। जिस तरह मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, इस दशहरे में हम भी अपने विरोधियों का करेंगे’।
जेल जाने के डर से भाजपा की शरण में चले गए नीतीश-लालू
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि सृजन घोटाले में जेल जाने के डर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़कर भाजपा की शरण में चले गए। लालू यादव भागलपुर की सैंडिस ग्राउंड में सृजन घोटाले पर आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे।
लालू ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को इस घोटाले का अंदाजा हो गया था और एक अलिखित धमकी भरा संदेश नीतीश कुमार को दिया गया कि जेल जाना पड़ सकता हैं। जिसके दबाव में नीतीश कुमार भाजपा की शरण में चले गए। लालू ने दावा किया कि अगर वह न होते तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नीतीश कुमार को पान की तरह चबा कर थूक देते। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी का इतना प्रेम है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ही मरना चाहते हैं। राजद की इस रैली में हालांकि पिछले कई दिनों की तैयारी के बाबजूद बहुत ज्यादा भीड़ नहीं जुटी, लेकिन लालू ने अपने मामलों और राजनीतिक विरोधी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। लालू ने आरोप लगाया कि इस रैली को भी बाधित करने का प्रयास किया गया। सीबीआई का इस्तेमाल किया गया। कल मुझे दिल्ली में समन भेजा गया, लेकिन मैंने सीबीआई को पत्र लिखकर कहा की भागलपुर में महाघोटाला हुआ हैं। रांची में भी मेरी तरफ से गवाही हो रही हैं। 20 साल 25 साल से मुक़दमा मुक़दमा मुक़दमा हमको आदत हो गई है।
लालू यादव ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामलों पर भी बोलते हुए कहा की हमारे बाल-बच्चों में तेजस्वी आगे बढ़ रहा हैं। उसने विधानसभा में नीतीश और सुशील मोदी को निरुत्तर कर दिया। नीतीश कुमार का माथा खनकने लगा। आज न कल ये मुख्यमंत्री बन जाएगा। इसलिए उसे फंसाया जा रहा हैं। लालू ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा।
सृजन घोटाले के नाम पर आयोजित इस रैली में लालू यादव ने कोई नया खुलासा नहीं किया। उन्होंने सीबीआई के अधिकारियो से कई आग्रह किए। जिसमें सृजन घोटाले के पैसे का जहां-जहां निवेश हुआ खासकर बीजेपी सांसद, निशिकांत दुबे की जमीन पर बन रहे मॉल को जल्द से जल्द जब्त करवाने की बात कही।