बनासकांठा, जिले के खारिया गांव के निकट बनास नदी में एक युवती को बचाने के प्रयास में पांच युवतियां डूब गईं| खबर लगते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और 5 में से 3 युवतियों को बचा लिया| जबकि दो युवतियों की मौत हो गई|
सूत्रों के मुताबिक बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के खारिया गांव के निकट बहनेवाली बनास नदी में स्थानीय पांच युवतियां कपड़े धोने गई थीं| जहां जासनबा रमुभा वाघेला और शिल्पा रमुभा वाघेला नामक दो सगी बहनें भी शामिल थीं| कपड़े धोते समय जासनबा वाघेला का अचानक पैर फिसल गया और नदी में डूबने लगी| जासनबा को बचाने के लिए प्रयास उसकी बहन शिल्पा भी नदी में डूबने लगी| इन दोनों बहनों को बचाने के लिए अन्य तीन युवतियां भी पानी के बहाव में फंस गई| नदी में डूब रही पांच युवतियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामवासी घटनास्थल पर जमा हो गए| स्थानीय तैराकों की मदद से तीन युवतियों को बचा लिया गया| जबकि जासनबा और शिल्पा की नदी में डूबने से मौत हो गई| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी|