अहमदाबाद,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज युवा टाउन होल कार्यक्रम के जरिए आज राज्य विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया| अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने राज्यभर में 200 स्थलों पर एकत्र करीब 1.50 लाख युवाओं से वीडियो कोन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद किया| कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने अमित शाह से हिला देनेवाले सवाल किए|
अडिखम गुजरात-अविरत गुजरात के नारे के साथ भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं| अमित शाह ने आज युवा टाउन होल कार्यक्रम के जरिए चुनाव प्रचार का ब्यूगल फूंक दिया| अमित शाह ने वीडियो कोन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यभर के डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब दिए| युवाओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर कड़े प्रहार किए| शाह ने कहा कि राहुल गांधी को गुजरात के विकास का हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है| उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने जिस साबरमती रिवरफ्रंट पर खड़े होकर भाषण दिया था, वहां कांग्रेस की सरकार के दौरान गंदे पानी की गड्ढ़े हुआ करते थे| लेकिन अब पूरा विश्व देखने आए ऐसा साबरमती रिवरफ्रंट भाजपा सरकार ने बनाया है| कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कर्फ्यू और जातिवाद में जीने को लोग मजबूर थे| 1995 से पहले के गुजरात में 365 दिनों में से करीब 200 दिनों कर्फ्यू रहा करता था|
अहमदाबाद समेत राज्यभर में गड्ढ़ों में तब्दील हुई सड़कों को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए अपील की जा रही कि ”संभल के रहना, राज्य में विकास पगला गया है”| इस मुद्दे पर अमित शाह ने जल्द ही सड़कों की मरम्मत करने का वादा कर लोगों का रोष करने का प्रयास किया| उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से 22 अक्टूबर तक राज्यभर की सड़कें राज्य सरकार दुरुस्त कर देगी| अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब देने के साथ ही सवाल भी किया कि जिस योजना का शिलान्यास उनके नाना यानि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था, उस योजना को राजीव गांधी ने पूरी क्यों नहीं की? अमित शाह ने कहा का गुजरात का विकास नरेन्द्र मोदी ने किया है, जो कांग्रेस के उपाध्यक्ष को दिखाई नहीं देता|