पटना,केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है। सीबीआई ने लालू यादव को 11 सितंबर और उनके बेटे को 12 सितंबर को पूछताछ के लिये पेश होने को कहा है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि रांची और पुरी में चाणक्य होटल में टेंडर जारी करते हुए बड़ी धांधली हुई थी। ये टेंडर उस समय जारी हुए जब रेल मंत्री खुद लालू यादव थे।