मुरैना, मुरैना के नेशनल हाईवे से लगी हुई वन चौकी पर रेत माफिया ने हमला कर दिया, और फायरिंग करते हुए रेत माफिया दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली लेकर वन चौकी से भाग गए। वन चौकी पर विशेष सशस्त्र बल के 3 जवान और वन अमले के तीन जवान मौजूद थे। रेत माफिया के हमले से घबराकर सभी सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए। इस घटना के बाद भी पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण वन और माइनिंग सहित पुलिस विभाग के कर्मचारियों में भारी-भय का वातावरण बना हुआ है। सुबह लगभग 3:15 बजे सराय छोला साइड से लगभग 2 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली मुरैना की ओर आ रहे थे। इन्हें पकड़ने के लिए हाईवे पर लोहे की कांटेदार प्लेट वन विभाग और विशेष सशस्त्र बल के जवानों ने रखकर, रेत माफिया के वाहनों को पकड़ने का काम किया था। वन विभाग की इस कार्यवाही की जैसे ही खबर रेत माफिया को मिली। रेत माफिया ने वन चौकी पर आकर विशेष सशस्त्र बल के जवानों और वनकर्मियों पर बंदूकों और कट्टों से फायरिंग की। जिससे घबराकर सशस्त्र बल और वन विभाग के कर्मचारी चौकी छोड़कर भाग गए। इसके बाद रेत माफिया ने सभी जप्त वाहनों को वहां से ले गए।