रेत माफियाओं ने फिर मचाया कोहराम, पथराव में वनकर्मी घायल

मुरैना, चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन नही थम रहा है और जब भी वन विभाग की टीम इसे रोकने की कोशिश करती है तो रेत माफिया हमला कर देते है। बुधवार को नूराबाद में टीम पर हमला करने के बाद गुरूवार की सुबह एक स्थान पर रेत माफिया ने पथराव कर फायरिंग कर दी तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के एसडीओ से अभद्रता कर डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 4 बजे के लगभग धौलपुर मार्ग घिरौना मंदिर से पूर्व स्थित वन नाके से गुजर रहे कई रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को वनकर्मियें ने रोकने का प्रयास किया तो रेत माफिया के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया और हवाई फायर किये। इस दौरान पत्थर लगने से एक वनकर्मी घायल हो गया। हालांकि इस मामले में वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। इधर गुरूवार की सुबह 9 बजे वन विभाग के एसडीओ श्री प्रजापति अंबाह की ओर जा रहे थे तो बाईपास मोड पर उन्हें रेत से भरा एक ट्रेक्टर ट्रॉली मिला, जिसे उन्होंने रोका। इस पर से रेत माफिया के लोगों ने विवाद किया और काफी मशक्कत के बाद एसडीओ प्रजापति ट्रेक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेने में सफल रहे। यहां भी एक बार को गंभीर स्थिति निर्मित हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को नूराबाद क्षेत्र में एबी रोड पर रामखिलाडी ढाबे पर रेत से भरे दो ट्रक वन विभाग ने पकडे, लेकिन रेत माफिया के लोग वन विभाग व एसएएफ की टीम पर फायरिंग कर एक ट्रक लेकर भाग गये तथा दूसरे को बडी मुश्किल से उक्त टीम अपने कब्जे में ले पाई। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, खनिज विभाग द्वारा डेढ दशक से रेत माफियाओं से निपटने के लिये तमाम प्रयास किये गये है, लेकिन उनके इस प्रयास पर रेत माफिया हमेशा भारी पडे हैं। चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन बंद नही हो रहा तथा रेत माफिया सरेआम रेत भरकर शहर में ला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *