मुंबई, बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में सिलेंडर फटने से ६ मज़दूरों की मौत हो गई जबकि ११ मज़दूर घायल हैं, जिसमें 8 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि जुहु में किशोर कुमार गार्डन के निकट `प्रार्थना’ नाम की निर्माणाधीन 14 मंजिला इमारत के तल मंजिल पर गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी. घायलों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 8 की हालत नाजुक बताई गई है. बताया गया है कि घटना बुधवार रात 10 बजे की है. सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई और फिर आग की चपेट में आने से ६ मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मजदूर उसी इमारत के लिए काम करते थे और तल मंजिल पर रहते थे. फायर ब्रिगेड के मुताबिक लकड़ी व अन्य भंगार समान होने से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. जुहू पुलिस ने इमारत बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.