मुंबई,संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुस्ताखियां’ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। प्रियंका चोपड़ा की मां मधू चोपड़ा ने इन खबरों का खंडन किया है कि प्रियंका ने ‘गुस्ताखियां’ से खुद को अलग कर लिया है। मधु चोपड़ा का कहना है कि प्रियंका और संजय को एक दूसरे से मुलाकात करने का वक्त नहीं मिल रहा है और जब वो एक बार मिलकर फिल्म पर चर्चा करेंगे इसके बाद ही ये तय होगा कि प्रियंका फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी या नहीं। खैर संजय के साथ प्रियंका के प्रोजेक्ट को लेकर तो तस्वीर आने वाले दिनों में साफ हो जाएगी लेकिन फिलहाल खबर ये है कि प्रियंका चोपड़ा अपने करियर में पहली बार सुपर स्टार आमिर खान के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। खबरों के मुताबिक भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही फिल्म ‘सैल्यूट’ में प्रियंका चोपड़ा आमिर खान के अपोजिट नजर आ सकती है जो फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन महेश मथाई करेंगे और प्रियंका फिल्म में आमिर पत्नी का किरदार निभा सकती हैं।