बॉलीवुड को कड़वा सच पसंद नहीं आता: कंगना

मुंबई, ऋतिक रोशन समेत कई लोगों के खिलाफ बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना ने मोर्चा खोल दिया है। कंगना इन दिनों बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं। चाहे वो करण जौहर हो, ऋतिक हो या फिर आदित्य पंचोली। एक-एक कर कंगना ने सबकी बखिया उधेड़ दी है। बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतिजावाद पर आवाज उठाने वाली कंगना के समर्थन में कम ही लोग आए, इसपर उनका कहना है कि बॉलीवुड को कड़वा सच पसंद नहीं आता। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है। कंगना ने अपनी फिल्म ‘रंगून’ प्रमोशन के दौरान भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। जिसपर बाद में कंगना की खूब आलोचना भी हुई। कंगना ने तो अवॉर्ड शो को भी नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कि ये सारे अवॉर्ड शो फर्जी होते हैं इसलिए मैं कभी भी किसी शो में नहीं जाती। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने शेखर सुमन और अध्ययन सुमन को भी आड़े हाथों लिया तो अब सवाल ये उठता है कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने लोगों को अपने खिलाफ करने वाली कंगना का आगे का सफर कितना मुश्किल होने वाला है! अब तो ये देखना है कि बॉलीवुड के लिए झांसी की रानी साबित हो रही कंगना को कितने लोगों का सपोर्ट मिलता है क्योंकि इससे पहले ही नेपोटिज्म पर बात करने के बाद आईफा अवार्ड के मंच से सैफ अली खान, वरुण धवन और करण जौहर ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *