पटना, बिहार के अरवल जिले के बाशी इलाके में एक हिंदी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार पंकज मिश्रा को गोली मार दी गई। यह घटना उस समय हुई जब वह अपने गांव जा रहे थे। पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है। इनके नाम अंबिका महतो और कुंदन बताया जा रहा है इसमें से कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंकज मिश्रा स्थानीय कांग्रेस नेता भी हैं। गुरुवार को वह बैंक से एक लाख रुपए निकालने के बाद अपने गांव बंसी लौट रहे थे। रास्ते में उनके ही गांव के दो युवकों अंबिका और कुंदन ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और पैसे, लैपटॉप छीनने लगे। विरोध करने पर पंकज की पीठ में गोली मार दी। पंकज ने इन दोनों का पीछा भी किया लेकिन जख्मी होने की वजह से थोड़ी दूर पर जाकर गिर पड़े। थोड़ी दूर पर कुछ स्थानीय निवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे दोनों अपराधी भाग खड़े हुए। रास्ते से गुजर रहे मनोज कुमार नामक युवक ने पंकज को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया इसके बाद उन्हें पटना मेडिकल भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों हमलावर पीड़ित पंकज के ही गांव बंशी के रहने वाले हैं और रिश्ते में चचेरे भाई हैं। कुंदन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा का पीए का बेटा भी है। कुंदन कुछ दिन पहलेे ही लूट के मामले में जमानत पर रिहा हुआ है।