जयपुर, राजधानी में जयपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हडकंप मच गया जब लैडिंग के दौरान एक विमान का टायर फट गया। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई। वरना हादसा बड़ा हो सकता था और कई लोगों की जान जा सकती थी।
दरअसल, जेट एयरवेज का टीआर विमान 9 डब्ल्यू 2459 जयपुर एयरपोर्ट पर लैडिंग कर रहा था। लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान का टायर फट गया। जैसे ही टायर फटा और विमान असंतुलित हो गया। देखते ही देखते ही विमान में बैठे सभी यात्री घबरा गए। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान पर काबू पा लिया और उसके रोक लिया। जैसे ही विमान रूका तब कहीं जाकर यात्रियों की जान में जान आई। अगर पायलट सुझबुझ नही दिखाता तो हादसा बड़ा हो सकता था। जिस समय ये घटना हुई उस वक्त विमान में करीब 60 यात्री बैठे हुए थे। ऐसे में सभी लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज का यह विमान दिल्ली से जयपुर आया था। जयपुर से इस विमान को चंडीगढ जाना था। हालांकि टायर फट जाने की वजह से सभी यात्रियों को यहीं पर रूकना पड़ा।