नागपुर की इंजीनियर युवती की अंबरनाथ में गैंग रेप व हत्या,कोल्हापुर में ठिकाने लगाई लाश

अंबरनाथ, मुंबई से सटे अंबरनाथ स्थित एक फ्लैट में 22 साल की इंजीनियर युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने और कोल्हापुर में युवती की लाश को ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल, सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल पाटिल, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एम गोडबोले, पुलिस उपनिरीक्षक एसटी गोसावी समेत पुलिस टीम इस मर्डर मिस्ट्री पर से पर्दा उठाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवती के पिता नागपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उधर रत्नागिरी पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए अंबरनाथ से एक पुलिस टीम रत्नागिरी के लिए निकल चुकी है। हालांकि डीसीपी अंकित गोयल ने इस घटना के संदर्भ में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया और कहा कि अभी जांच चल रही है।
– क्या है मामला
मृतक 22 वर्षीय इंजीनियर युवती नागपुर की रहने वाली है और उसने 15 अगस्त के दिन मुंबई के विक्रोली में एक कंपनी ज्वाइन की थी। युवती ठाणे में रहती थी। वहीं निकलेश प्रकाश पाटिल (24) नामक युवक भी नागपुर का रहने वाला है और उक्त युवती के साथ उसकी दोस्ती थी। 3 सितंबर की रात निकलेश अपनी महिला दोस्त को कार में लेकर अंबरनाथ पूर्व, पालेगांव स्थित स्कवायर हाईट्स नामक बिल्डिंग में दूसरे माले पर रहने वाले अक्षय अनिल वालोदे (25) के पास आया। अक्षय भी नागपुर निवासी है। अक्षय के फ्लैट में निकलेश व अक्षय ने युवती के साथ गैंगरेप किया। युवती ने जब पुलिस में इसकी शिकायत करने की धमकी दी तो उन लोगों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बैग में भरकर कार में रखा और कोल्हापुर के पास सुनसान जगह पर बैग फेंक दिया। कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों दोस्त गोवा चले गए। इस बीच कार चालक निलेश खोब्रागडे को उन दोनों की गतिविधी पर शक हो गया क्योंकि लौटते समय ना तो कार में लड़की आई और ना ही बैग था। इसके बाद ड्राईवर खोब्रागडे ने रत्नागिरी पुलिस को फोन कर सारी बात बताई और पुलिस ने निकलेश व अक्षय को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। बुधवार शाम पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त समेत फोरेंसिक लैब की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का पूरा निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *