चंडीगढ़,कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बलात्कारी बाबा को लेकर खबर चल रही हैं कि जेल में बंद असली नहीं नकली बाबा है। इस बार हरियाणा डीजीपी बीएस संधू ने विराम लगा दिया है। डेरा प्रमुख के नकली होने की बात पर डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि नकली बाबा वाली बात सिर्फ अफवाह है। हमारी प्राथमिकता राम रहीम को अदालत लेकर आने और उसके बाद रोहतक पहुंचाने की थी, जिसे पुलिस द्वारा बखूबी किया गया है। राम रहीम की करीबी हनीप्रीत का साथ देने के मामले में पंचकूला के एक दवाई विक्रेता को गिरफ्तार करने की बात पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नहीं किया गया है सिर्फ मामले में जांच के दौरान पूछताछ के दौरान कई लोगों को बुलाया जा रहा है। 25 अगस्त को हुई हिंसक गतिविधियों के लिए सिर्फ उपायुक्त पुलिस पंचकूला अशोक कुमार को सस्पेंड किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बात का हमें खेद है और जांच की जा रही है। जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने सिरसा में लगे कर्फ्यू के दौरान स्कूलों के बंद होने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ रात के समय कर्फ्यू लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सैनी टाईजेशन का काम खत्म होगा, स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में कुल 131 पैरामिल्ट्री फोर्स की कंपनियां तैनात हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 135 नाम चर्चा घर हैं जिनमें से 133 सैनिटाईज किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कुल 228 एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी हैं।