नकली पुलिस बनकर लूटी कार, पुलिस को चकमा देकर फरार

अलवर,शहर के जीडी कॉलेज के सामने गुरुवार सुबह करीब चार से पांच बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अभिषेक सैनी की कार को रोककर बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से अभिषेक बेहोश हो गया और मौके का फायदा उठाकर बदमाश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीडि़त को होश आने पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जिलेभर में मामले की जानकारी देकर नाकाबंदी करवा दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को अलवर-भरतपुर मार्ग पर गाड़ी होने की जानकारी मिली।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। इसी बीच अलवर से 10 किलोमीटर दूर बहाला टोल नाके पर बदमाशों के टोल कटवाने की सूचना मिली। टोल नाके से प्राप्त सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहा था, जिसके बाद पुलिस के कहने पर टोल कर्मियों ने बदमाशों को टोल की पर्ची देने के बहाने करीब 10 मिनट तक उलझाए रखा। टोल नाके से थोड़े से आगे निकलने के बाद सहजपुर गांव के समीप बदमाशों को पुलिस की गाड़ी नजर आ गई। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर बाजरे के खेतों में गायब हो गए। पुलिस ने गाड़ी को तो बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी उनके हाथ से निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *