हद्वानी, धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों पर अपने साथ मारपीट किये जाने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक अस्पताल के बाहर देर रात से आमरण अंनशन पर बैठ गए थे। बाद में चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विधायक समझाने बुझाने के बाद आमरण अनशन को समाप्त करवाया गया। बता दे धारचूला क्षेत्र की एक गर्भवती महिला का मिस केरेज होने के बाद
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया गया था। महिला के साथ विधायक हरीश धामी भी हद्वानी पहुंचे थे। बताया जाता है कि महिला के उपचार में बरती गयी लापरवाही को लेकर विधायक की डॉक्टरों के साथ कहासुनी हुयी और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। विधायक हरीश धामी का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनके सिर पर बोतल से प्रहार किया और अभद्रता की। इसके बाद चिकित्सक मौके से खिसक गये। चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक हरीश धामी अस्पताल के मुख्य द्वार में आमरण अनशन पर बैठ गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। देर रात विधायक हरीश धामी को मनाने के लिए अस्पताल के प्राचार्य सहित एमएस मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक कराये जायेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। वहीं प्रसाशन द्वारा उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने के आश्वासन और पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद विधायक हरीश धामी ने अपना अनशन समाप्त किया।