जयपुर,सरकार ने स्वाइन फ्लू को आपातस्थिति मानकर डॉक्टरों की छुट्टियां एक माह के लिए निरस्त कर दी हैं। प्रदेश में अब तक हुई सौ से ज्यादा मौतों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने अगले एक माह के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कालेजों में सख्ती से सुधारने के आदेश जारी किए गए हैं। एक माह तक कोई भी सरकारी चिकित्सक अवकाश पर नहीं जा पाएंगे। किसी ने पूर्व में अवकाश का आवेदन ले रखा है तो भी निरस्त माने जाएंगे।