गाजियाबाद, साहिबाबाद की राजीव कॉलोनी में प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई। आग बुझाने में दमकल की 20 गाड़ियां लगाई गई। राजीव कॉलोनी गली नंबर 7 में प्लास्टिक और पॉलीथिन के कई गोदाम बने हुए हैं। घनी आबादी का इलाका होने के बावजूद यहाँ आग से सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है। आज सुबह 3 बजे एक गोदम में रखे कबाड़ में आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिए। दमकल के 3:30 बजे पहुँचने तक 3 गोदाम आग की चपेट में आ गए। संकरी गली होने की वजह से मौके पर दमकल भी नही पहुच पा रही है। उसे गली के बाहर खड़ा रखना पैड रहा है। साहिबाबाद के अग्निशमन अधिकारी अबुल अब्बास हुसैन का कहना है कि आग में 7 गोदाम जलकर खाक हुए हैं। अब आग पर काबू पाया जा रहा हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं की इसका असर आसपास के घरों पर भी दिखाई देने लगा। दरअसल यह फैक्ट्री जहां लगी है वह रिहाइशी इलाका है। ऐसे में जब आग लगी तो इसकी लपटें इतनी तेज थीं की आसपास के घरों पर भी इसका असर दिखाई देने लगा। कई घरों के शीशे चटक गए और आग की तपिश से लोग घर से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। कवि नगर थाना क्षेत्र के कोलंबिया अस्पताल के पास आदित्य सोसाइटी में देर रात सोसाइटी के ऑफिस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा ऑफिस जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया के साउथ साइट-4 में गुरुवार सुबह तार बनाने की फैक्ट्री में आग गई। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई भी नहीं था। आसपास के लोगों ने जब फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की कारणों का पता लगाए जाने की जांच की जा रही है।