लखनऊ, प्रदेश से चार आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारी उत्तराखंड भेजे जाएंगे। इन अधिकारियों को उत्तराखण्ड कैडर दिया गया था लेकिन ये सभी उप्र में ही जमे थे। सरकार ने भी इस दिषा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया था। बाद में न्यायालय के निर्देश पर केंद्र सरकार ने उन्हें वहां भेजने का फैसला किया है और इसके लिए प्रदेश सरकार को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैैं। उत्तराखंड भेजे जाने वाले अधिकारियों में चार राजीव रौतेला, विजय कुमार यादव, उदयवीर सिंह यादव और दिव्य प्रकाश गिरि पीसीएस से आईएएस प्रमोट हो चुके हैं। अन्य पीसीएस अधिकारियों में योगेंद्र यादव, उदयराज सिंह, देवकृष्ण तिवारी, किशन लाल, राजेंद्र प्रसाद यादव -द्वितीय, सीताराम गुप्ता, शिवशंकर चतुर्भुज गुप्ता उमेश नारायण पांडेय, राजेंद्र कुमार, कर्मेंद्र सिंह हैैं।