रायपुर, राज्य शासन द्वारा प्रदेश में चाय ठेला एवं चाट ठेला लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वालों के लिए स्मार्ट वेडिंग कार्ट ‘रेडिमेड किचन’ सहायता योजना शुरू की गई है। योजना का संचालन श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ संगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत चाय, चाट ठेला लगाने वाले पंजीकृत हितग्राहियों को मंडल द्वारा रेडिमेड किचन के लिए 30 हजार रूपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। हितग्राही को दस हजार रूपये खर्च करना होगा। शेष राशि की व्यवस्था हितग्राही को बैंक से ऋण लेकर करना होगा। योजना के तहत हितग्राही द्वारा बैंक से ऋण प्राप्ति का अभिलेख प्रस्तुत करने पर ही मंडल से अनुदान राशि मिलेगी। स्मार्ट वेडिंग कार्ट रेडिमेड किचन सहायता योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु समूह के पंजीकृत हाथ ठेला चलाने वाले हितग्राही लाभ प्राप्त कर सकते हैं।