न्यूयार्क,स्विस स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।फेडरर ने चौथे दौर के मुकाबले में 33वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के फिलिप कोलस्क्राइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराया। फेडरर का मुकाबला यहां अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से होगा। वहीं स्पेन के नडाल ने अपने चौथे दौर के मुकाबले में यूक्रेन के गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी अलेग्जेंडर डोलगोपोलोव को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया। अब विश्व के शीर्ष खिलाड़ी नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल में रूस के एंड्रे रुवलेव से होगा। अमेरिकी ओपन में दोनो के बीच पहली भिड़ंत हुई है।