लालू की बेटी मीसा का फार्म हाउस सील

नई दिल्ली,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का फार्म हाउस सील किया है। मीसा और उनके पति शैलेश का फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन में है। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे सील किया है। फार्म हाऊस मिशेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था। वर्ष २००८-०९ में शैल कंपनियो के जरिए पैसा आया था। लालू यादव तब केंद्र में रेलमंत्री थे। शैल कंपनियो के जरिए आए पैसे से फार्म हाऊस खरीदा गया था। १ करोड २० लाख रु शैल कंपनियो के जरिए आया था। इस मामले में ईडी ने मीसा-शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, हालांकि दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
विशेष न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा ने सीए राजेश अग्रवाल को २ लाख रु के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिरासत में रखकर कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। अग्रवाल ने दावा किया कि वह न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की अब जरूरत नहीं है। सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक नीतीश राना का कहना है कि जांच अब भी जारी है और आरोपी को जमानत पर रिहा करने का यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मामला शुरूआती चरण में है और अगर जमानत मंजूर की जाती है तो आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है। अग्रवाल संदिग्ध कर चोरी को लेकर जांच के दायरे में चल रहीं मीसा भारती से कथित रूप से संबंधित एक फर्म के कुछ लेनदेन से जुड़े हैं। मामला उस समय सामने आया था जब ईडी ने इस साल फरवरी में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *