जयपुर, जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक एयरहोस्टेस की एक पायलट से हाथापाई हो गई। इस हाथापाई के दौरान एयरहोस्टेस ने पायलट को थप्पड़ मार दिया और फोन तोड़ दिया। दोनों के बीच के झगड़े के कारण का पता नहीं चल पाया है। एयरहोस्टेस की पहचान अर्पिता के रूप में हुई है। ये गुड़गांव की रहने वाली है। पायलट का नाम आदित्य है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों के बीच झगड़े को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्हें शांत करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को बीच में आना पड़ा। सीआईएसएफ द्वारा दोनों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया था। सांगानेर के एसएचओ शिव रतन गोदरा ने कहा कि सुरक्षाकर्मी पहले उन दोनों का निजी मसला समझते हुए बीच में नहीं पड़े, लेकिन झगड़ा बढ़ता हुआ देखकर उन्होंने रोकने की कोशिश करने लगे। झगड़े के कारण यात्रियों की भीड़ भी वहां जमा हो गई थी।