इलाहाबाद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने का मोदी सरकार को श्रेय देते हुए कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह सुरक्षा एवं रक्षा मामलों में नहीं झुकेगा। श्री भागवत ने नगर से करीब 65 किलोमीटर दूर मांडा में एक कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान और ‘‘अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने’’ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीतियों ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग हमारी ओर देख रहे हैं। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संदर्भ में भागवत ने मोदी की जन समर्थन जुटाने की क्षमता की तुलना लाल बहादुर शास्त्री के 1965 के भारत पाक युद्ध के समय जन समर्थन जुटाने की क्षमता से की। इस मौके पर स्व. शास्त्री के नाती और उप्र के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, दिवंगत प्रधानमंत्री के बेटे अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री तथा पूर्व जिला कांग्रेस प्रमुख एवं मेयर चैधरी जितेंद्र नाथ सिंह मौजूद थे।