रांची, झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के दो जवान समेत छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रुप से बीमार है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका व्यक्त की गयी है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर जहरीली शराब से सिर्फ चार लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उत्पाद विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रांची के कोतवाली अंचल के प्रभारी अवर निरीक्षक उत्पाद राणा मोती लाल सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब पीकर करने वालों में जवान योगेश खत्री और महादेव मुर्मू शामिल है, जबकि अमित तिवारी और एक अन्य नागरिक की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। बताया गया है कि मृतक अमित तिवारी उर्फ संटी ने साथियों के साथ करमा के दिन डोरंडा इलाके से 4800 रुपये में महंगी शराब खरीदी थी, जिसे उसके छह साथियों ने मिलकर पिया। शराब पीने के बाद सभी को पेट में दर्द, चक्कर और उल्टी होने लगी, उसके बाद सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्त्ती कराया गया। इलाज के क्रम में योगेश खत्री और महादेव मुर्मू की मौत हो गयी। इसके अलावा एक दर्जन अन्य नागरिकों ने भी जहरीली शराब पी और उनसभी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया।
जहरीली शराब पीने से मरने वाले और बीमार होने वाले सभी लोगों ने डोरंडा इलाके में बिकने वाली शराब पी थी। झारखंड में इन दिनों राज्य सरकार खुद शराब बेच रही है और उत्पाद विभाग के लोग शराब बेच रहे है, इस बीच अवैध शराब का धंधा भी जारी है।
जहरीली शराब से मौत की खबर मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली शराब भी जब्त किये गये।
मृतकों में योगेश खत्री, महादेव मुर्मू, लड्डू गद्दी, इस्लाम अंसारी, महमूद, अमित उर्फ सिंटू भी शामिल है। सभी मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और इनके बिसरा और लार को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।
रांची में अवैध शराब के मामले में जैप के एक हवलदार समेत तीन लोग (इंद्रभान थापा, गौतम थापा व उमेश गुरुंग) को गिरफ्तार किया गया है। इनके घर से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की गयी है।