अमरेली, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली दफा अमरेली आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्म दिन एक लाख किसानों के बीच मनाएंगे| साथ ही रु. 125 करोड़ की लागत से बने मार्केट यार्ड का लोकार्पण भी करेंगे|
अमरेली मार्केट यार्ड के चेयरमेन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 1952 में गुजरात के पहले मुख्यमंत्रस डा. जीवराज मेहता ने अमरेली मार्केट यार्ड की स्थापना की थी| अब सावरकुंडला पाइपास के निकट रु. 125 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधायुक्त मार्केट यार्ड का निर्माण किया गया है| जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 सितंबर को करेंगे| इसी दिन पीएम मोदी का जन्म दिन है और वे अपना जन्म दिन एक लाख किसानों के बीच मनाएंगे| इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है| अमरेली के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री आने और लोकार्पण की पहली घटना होगी|