बिना वजह जेडीयू को लेकर खड़ा किया विवाद- सीएम नीतीश

पटना,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी के कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने कहा है कि कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने की कोई बात ही नहीं कही गई थी। उन्होंने कहा कि जेडीयू को लेकर बिना वजह का विवाद खड़ा किया गया था। उन्हें तो इसकी कोई जानकारी भी नहीं थी। कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। नीतीश ने कहा कि जेडीयू को लेकर बातें सूत्रों के हवाले से मीडिया में चली थी। मैं भी जानना चाहता हूं कि वह कौन से सूत्र हैं जो इस तरह की बात फैला रहे हैं? उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई थी। नीतीश ने कहा, ‘’जेडीयू को लेकर जो भी बात होगी उसे मैं खुद ही सबको बता दूंगा। वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू ने कहा था कि मंत्रिमंडल के फेरबदल में पीएम मोदी या अमित शाह ने एनडीए में शामिल होने के लिए जेडीयू को आमंत्रित तक नहीं किया। लालू ने कहा कि जेडीयू के कुछ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए नया कुर्ता पायजामा और बंडी सिलवाई थी लेकिन आमंत्रण ही नहीं मिला।
गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल के रविवार को हुए फेरबदल में उसके सहयोगी दल शिवसेना, जनता दल (युनाइटेड) और नए सहयोगी एआईएडीएमके को शामिल नहीं किया है। अब मोदी मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 76 हो गई है। इसमें 28 कैबिनेट, 11 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और 37 राज्य मंत्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *