गुजरात में राहुल ने तय किया मिशन 125+

अहमदाबाद,गुजरात में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है। इस बीच, कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद में पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया। साबरमती नदी के किनारे राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनसमूह को संबोधित करते कहा कि जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता ज़मीन से लड़ते हैं, जो बीजेपी और आरएसएस से लड़ते हैं, उन्हें टिकट देंगे। बाहर से जो भी कांग्रेस में आएंगे उन्हें टिकट नहीं देंगे। राहुल ने जोर देकर कहा कि जो लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं उन्हें ही टिकट दिया जाएगा।
नोटबंदी से रुका विकास
राहुल ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा इससे गरीबों को नुकसान हुआ है और विकास भी रुका है। राहुल ने दावा किया कि सरकार की नीतियों की वजह से गुजरात के युवाओं, कारोबारियों, छोटे और मंझोले कारोबारियों और पाटीदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मित्र पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी भारी कीमत छोटे और मझोले उद्यमों को चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, गुजरात में किसानों पर कुल 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, लेकिन टाटा नैनो को 0.01 फीसदी ब्याज दर पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया। गांधी ने कहा, क्या आपने गुजरात में किसी नैनो कार को देखा, कितने युवाओं को वहां रोजगार मिला?
चुनिंदा कार्पोरेट के लिए काम करते हैं मोदी
राहुल ने कहा- नरेंद्र मोदी सरकार मुठी भर चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए काम करती है, जिनकी संख्या लगभग 50 होगी। राहुल पार्टी के चुनाव अभियान में तेजी लाने के लिए एकदिवसीय गुजरात दौरे पर यहां पहुंचे हैं और उनका मुख्य जोर गुजरात में पार्टी संगठन को दोबारा मजबूत करना है. कांग्रेस ने राज्य की 182 सीटों के लिए कांग्रेस ने इस बार चुनाव में 125+ सीटें लाने का टारगेट रखा है। इस समय कांग्रेस के 43 विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *