मुंबई, नए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के आने बाद सेंसर बोर्ड फिल्मों के प्रति थोड़ा नर्म हो गया है। हाल ही में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे बोल्ड विषय पर बनी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ को भी सेंसर बोर्ड ने बिना कांट छांट के यूए सर्टिफिकेट दे दिया था। सेंसर बोर्ड ने हाल ही में साल की मोस्ट अवेटिड हॉलीवुड हॉरर फिल्म आईटी को बिना किसी कट के ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया था। लेकिन फिर अचानक ना जाने क्या हुआ कि प्रसून जोशी अपने फैसले से पलट गए। जिसके बाद फिल्म के भारतीय ड्रिस्ट्रीब्यूटर वार्नर ब्रदर्स को फिल्म से कुछ अश्लील डायलॉग हटाने के लिए कह दिया गया। सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद वार्नर ब्रदर्स मुश्किल में फंस गया है क्योंकि जब तक सेंसर बोर्ड का बदला हुआ फैसला उन तक पहुंचा उन्होंने लॉस एंजलिस में अपने हेड क्वार्टर को फिल्म क्लियर हो जाने की सूचना दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक अब वॉर्नर ब्रदर्स इस फैसले के खिलाफ ट्राइब्यूनल में अपील करने का मन बना रहा है।क्योंकि फिल्म के निर्देशक ने कट के साथ फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है। अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि फिल्म भारत में रिलीज ही ना हो। 2011 में ऐसा ही कुछ डेविड फिन्चर की फिल्म ‘द गर्ल विद द गोल्डन टैटू’ और वुडी एलन की फिल्म ‘ब्लू जैसमीन’ के साथ हुआ था इन निर्देशकों ने सीबीएफसी के आदेश मानने से इनकार कर दिया था।
सेंसर बोर्ड फिल्मों के प्रति हो गया थोड़ा नर्म
