श्यामन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रविवार को चीन के श्यामन पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा जाहिर की है कि इस यात्रा के दौरान ब्रिक्स देशों के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने के अजेंडे पर रचनात्मक चर्चा होगी और इसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। उधर, श्यामन पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने मुलाकात पर प्रसन्नता जाहिर की।
प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन की समाप्ति पर 5 सितंबर को म्यांमार पहुंचेंगे। वह म्यामार दौरे पर बैगान और यंगून में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।