नई दिल्ली,10 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही होने जा रही है। मध्य प्रदेश, अरुणाचल, आंध्र, तेलंगाना, बिहार, मेघालय, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा और सिfक्कम राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति होना है। मध्य प्रदेश में पिछले 1 वर्ष से राज्यपाल का पद रिक्त पड़ा है।
इधर,गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया जा सकता है। वही कलराज मिश्र, विजय कुमार मल्होत्रा को भी राज्यपाल बनाकर भेजा जा रहा है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर सहयोगी दलों के नेताओं को भी राज्यपाल बनाने का दबाव है। भारतीय जनता पार्टी के बुजुर्ग नेताओं के साथ साथ उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्यों में सहयोगी दलों के नेताओं को भी राज्यपाल के पद से नवाजा जा सकता है। इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सहयोगी दल भी राज्यपाल के लिए अपने नेताओं के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर चुके है।