सेरेना विलियम्स मां बनी

लास वेगास,अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स मां बनी हैं। सेरेना ने बेटी को जन्म दिया। सेरेना की बड़ी बहन वीनस ने बच्चे के जन्म की पुष्टि की है।. वीनस ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और मौसी बनने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को मां बनने से पहले लगातार अपडेट कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज भी दिया था। तस्वीर में सेरेना बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही थीं। इससे पहले सेरेना ने यह कहते हुए गर्भवती होने की बात छुपानी चाही थी कि गलती से स्नैपचैट पर फोटो शेयर हो गई।
सेरेना ने कहा कि उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली। सेरेना ने मैगजीन को बताया कि एक बार वह अभ्यास करते समय जब तक टेनिस कोर्ट के किनारे बीमार नहीं हो गईं थी तब तक उन्हें कुछ पता नहीं चला था पर उनकी दोस्त ने संदेह जताया कि वह गर्भवती हो सकती है और उन्हें टेस्ट लेने का सुझाव दिया। टेस्ट के दौरान पता चला कि वो गर्भवती हैं। सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *