शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम सोलह में पहुंची

न्यूयार्क, रुस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार है। शारापोवा महिला वर्क के एकल मुकाबले में अमेरिका की सोफिया केनिन को हराकर अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। वहीं पुरूष वर्ग में मारिन सिलिच को हार का सामना करना पड़ा है। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा डोपिंग मामले में प्रतिबंध के बाद लौटीं हैं और ऐसे में उसकी नजरें अपने को साबित करने पर हैं जिसमें अभी तक उन्हें सफलता मिली है। शारापोवा ने सोफिया को 7-5, 6-2 से हराया। अब चौथे दौर में उसका सामना लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा से होगा। वह 14वीं बार अंतिम 16 में पहुंची है।
वहीं क्रोएशिया के 5वीं वरीयता प्राप्त सिलिच को अर्जेंटीना के डिएगो ने 4-6, 7-5, 7-5, 6-4 से हराया। कनाडा के डेनिस शापोवालोव भी अंतिम 16 में पहुंच गए और पिछले 28 साल में वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अंतिम 16 में प्रवेश तब मिला जब उनके विरोधी ब्रिटेन के काइल एडमंड गले में चोट के कारण रिटायर हो गए। उस समय डेनिस 3-6, 6-3, 6-3, 1-0 से आगे थे। अब उनका सामना स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा जिसने फ्रेंच क्वालीफायर निकोलस माहूत को 6-3, 6-4, 6-3 से पराजित किया। अमरीका के 10वीं वरीयता प्राप्त जान इसनेर को जर्मनी के 23वीं वरीयता प्राप्त मीशा ज्वेरेव ने 6-4, 6-3, 6-7 से हराया। वहीं इटली के पाओलो लोरेंजी ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली जिन्होंने हमवतन थामस फेबियानो को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *