भोपाल,शहीद भवन में कारंत नाट्य समारोह के अंतर्गत पहले दिन नाट्य संगीत और नाटक कौम का मंचन हुआ। जिसमें चिल्ड्रेन्स थियेटर अकादमी के कलाकारों ने गानों की प्रस्तुति दी। जबकि नाटक के दूसरे हिस्से में मंजूर एहतेशाम की कहानी कौम नाटक का मंचन हुआ। जिसमें जाति -धर्म से ऊपर इंसानियत को दिखाया गया। इसमें बताया गया कि नई पीढ़ी किसी के कही-सुनी की जगह अपना रास्ता खुद तय करती है।