नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10.30 बजे अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। उनकी टीम में नौ नए सहयोगियों को शामिल किया जा रहा है,फेरबदल में कुछ मंत्रियों को हटाया जा रहा है जबकि कुछ के विभाग में बदलाव किया जायेगा। कुल मिलाकर 9 नए मंत्री देश को मिलेंगे। प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और धमेंद्र प्रधान को अच्छे काम का इनाम मिलेगा, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों ने कहा की कल जिन मंत्रियों को शामिल किया जायेगा वह सभी भाजपा से ही हैं,जबकि सहयोगी दलों पर बात नहीं बन पायी है.
इसके पहले शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर कैबिनेट विस्तार को लेकर बैठक हुई। उनसे कई भाजपा सांसदों ने भेंट की. कुछ सांसदों को राष्ट्रपति भवन से शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। शपथ पत्र दे दिए गए हैं। दूसरी ओर भाजपा के सहयोगी दलों शिवसेना और जेडीयू को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। यही हाल तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके का भी है। सूत्रों के अनुसार तीनों दलों में से अभी किसी को भी कैबिनेट विस्तार के संबंध में कोई न्यौता नहीं भेजा गया है। जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो इस मुद्दे पर पूछने पर साफ कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें कैबिनेट विस्तार के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालाकि सूत्रों का कहना है कि जदयू के सांसदों को मंत्रिपद मिल सकता है, लेनिक एआईएडीएमके को यह मौका नहीं मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी की तरफ से योग्यता और व्यावहारिक राजनीति पर दिए गए पांच पी के फॉर्मूले पर विस्तार होने जा रहा है .इसके चलते छह से ज्यादा मंत्रियों को नए चेहरों के लिए अपने पद छोडऩे पड़ सकते हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर भी शुक्रवार रात बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी भी शामिल हुए थे। चारों मंत्रियों को पीएम मोदी और अमित शाह की तरफ से उपयुक्त संभावितों की सूची को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कहा गया था।
ये बन रहे मंत्री
एमपी के टीकमगढ़ से संसद वीरेंद्र कुमार यूपी के बागपत से संसद सत्यपाल सिंह,बिहार के आरा से संसद आर के सिंह,राजस्थान के जोधपुर से संसद गजेंद्र सिंह शेखावत,बिहार से अश्वनी चौबे,यूपी से शिवप्रताप शुक्ल,दिल्ली से हरदीप पूरी,कर्णाटक से अनंत कुमार हेगड़े और केरल से अल्फोंस कनथनस
इनकी छुट्टी
फेरबदल से पहले बंदारु दत्तात्रेय ने श्रंम मंत्री की कुर्सी छोड़ी। राजीव प्रताप रुडी, फग्गन सिंह कुलस्ते और संजीव बाल्यान ने भी इस्तीफा सौंप दिया। उमा भारती पर भी गंगा प्रोजेक्ट में देरी की गाज गिरी। उन्होंने ने भी पीएम को इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री ने उनके बारे में फैसला नहीं लिया है। कलराज मिश्र भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्हें राज्यपाल बनाए जाने के कयास हैं।
कहा से कितना प्रतिनिधित्व
यूपी और बिहार जैसे प्रांतों से दो-दो , एमपी,कर्णाटक,राजस्थान और केरल से एक-एक मंत्री बनाये जा रहे हैं.
हालाँकि कयास लगाए जा रहे थे मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के लिए उन राज्यों पर अधिक ध्यान दिया जायेगा जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाया जा रहा है.
सरकार ने इसलिए की जल्दबाजी
प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को ही तीन दिनों के लिए चीन और म्यांमार के दौरे पर जा रहे हैं और पांच सितंबर को लौटेंगे। 6 सितंबर से 20 सितंबर तक पितृपक्ष रहेगा, जिसमें कोई भी शुभकाम नहीं होता।
-उमा भारती मंत्री बनी रहेंगी, सिर्फ मंत्रालय बदलेगा
-प्रकाश जावड़ेकर को अच्छे काम का मिल सकता है इनाम, बड़ा मंत्रालय मिलना तय
-नीतीश बोले- मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में हमसे चर्चा नहीं हुई
-कलराज मिश्र बोले- मोदी मेरे काम से खुश है, 77 का हो गया इसलिए इस्तीफा दिया
– निर्मला सीतारमण का भी मंत्रालय बदला जायेगा
– रक्षा मंत्री की रेस में सुरेश प्रभु व नरेंद्र सिंह तोमर
-अब तक उमा भारती और कलराज मिश्र समेत कुल 7 मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा