मुंबई, इन दिनों अभिनेत्री ईशा गुप्ता को न्यूड तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई ईशा ने फिल्म में अपने रोल और स्टंट्स से जुड़ी बहुत सी बातें कीं। अपनी तस्वीरों के बारे में ईशा ने कहा कि वो अपने शरीर को लेकर बहुत कम्फर्टेबल हैं। ट्रोल्स के लिए ईशा ने एक बहुत खास संदेश दिया। जब ईशा से पूछा गया कि उन पर भद्दे कमेंट्स वालों को क्या कहना चाहेंगी, ईशा ने बहुत ही सटीक जवाब दिया। ईशा ने कहा कि ट्रोल्स को अपने घर से बाहर निकलना चाहिए। कम्प्यूटर की स्क्रीन के पीछे छुपकर किसी के बारे में कुछ भी कह देना बहुत आसान है। लेकिन इन ट्रोल्स को बाहर निकलकर कुछ काम-धाम करना चाहिए, पैसे कमाने चाहिए। ईशा ने कहा कि अगर वो खुद कुछ काम करेंगे तो दूसरों की खुशहाल जिंदगी से जलन नहीं होगी। कुछ दिनों पहले ईशा गुप्ता ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं जिसके बाद उनके बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सी बेहूदी बातें की गई थीं।
ट्रोल्स को अपने घर से बाहर निकलना चाहिए:ईशा गुप्ता
