रायगढ़, आयकर विभाग ने दिल्ली स्थित स्काई एलायज कम्पनी के छत्तीसगढ़ के पांच ठिकानों पर दबिश दी हैं । रायपुर बिलासपुर दुर्ग अम्बिकापुर व रायगढ़ (खरसिया )में यह कार्यवाही जारी हैं जहांसे बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बडी़ मिलने की संभावना हैं जो कई करोड़ों में हो सकती हैं सैकडो़ अधिकारी व कर्मचारी कम्पनी के खातों को खंगाल रहें हैं ।रायगढ़ व खरसिया के ठिकानों पर रायपुर व बिलासपुर की आयकर टीम काम कर रही हैं जिसमें २० से २५ अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान हैं जिस बड़े स्तर पर छापा मारी की गयी हैं उससे पुरे मामले के खुलासे में दो से तीन दिन लगने की संभावना हैं। रायगढ़ में कम्पनी के साई हेरिटेज स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा गया हैं जिसके लिये रायगढ़ एस.पी. श्री मीणा से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की गयी थी इसके आलावा खरसिया के पास स्काई एलायज के प्लांट की भी जांच की जा रहीं हैं । इन छापों में रायगढ़ के किसी कर्मचारी को शामिल नहीं किया गया हैं सारी कार्यवाही अत्यंत गोपनिय रखी गयी हैं सुविज्ञ सूत्रों का कहना हैं की मामला बड़े आर्थिक गड़बडी़ से जुडा़ हुआ जिसमें नोटबंदी का भी हाथ हो सकता हैं।बहरहाल आयकर अधिकारियों की कार्यवाही जारी हैं पुष्ट जानकारी के आभाव में सिर्फ अनुमानों के कयास लगाये जा रहें हैं ।
स्काई एलायज के पांच ठिकानों पर सघन जांच जारी
