मुंबई, मशहूर कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर को डेंगू होने की खबर है. उन्हें मुंबई के उपनगर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. खबर के मुताबिक सुनील ग्रोवर को बीते तीन दिन से बुखार हो रहा था. जिसके बाद कुछ मेडिकल टेस्ट करवाए गए और उनमें सुनील को डेंगू होने की पुष्टि हुई. सुनील ग्रोवर को गुरुवार को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और इस समय हॉस्पिटल में ही उनका इलाज चल रहा है. मालूम हो कि सुनील ग्रोवर की इंडस्ट्री में पहचान उनकी अनोखी कॉमेडी स्टाइल की वजह से है. सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ और ‘रिंकू भाभी’ का किरदार निभा चुके हैं. इससे पहले कपिल के ही पहले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में सुनील ग्रोवर ‘गुत्थी’ का पॉपुलर किरदार निभाया करते थे. इन दिनों वह लाइव इवेंट्स के जरिये फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहे हैं.