पटना, बिहार के वैशाली में शराब नष्ट करने के अदालती आदेश ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है। दरअसल, अदालत ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से जब्त की गई एक लाख लीटर शराब नष्ट करने का आदेश दिया था।
इस आदेश का पालन करते हुए अधिकारियों ने शराब की बोतलों को खेतों में खोल दिया। इसकी वजह से खेतों में बोई गई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। आबकारी अधीक्षक ने दलील दी कि उन्होंने केवल अदालत के आदेश का ही पालन किया है। किसानों को हुए नुकसान पर सहानुभूती जताते हुए उन्होंने कहा कि हमने शराब को नष्ट करके अदालती आदेश का ही पालन किया है। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था कि उन्होंने शराब को खेतों में ही क्यों बहाया। दूसरी ओर, इस तरह जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्होंने मुआवजे की मांग की है।