आईजी के ड्राइवर पर मामला दर्ज, युवक को मारी थी टक्कर

भोपाल, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी ओपी त्रिपाठी की सरकारी कार ने मंदिर प्रमुख को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है| सात दिन पहले हुए इस हादसे की रिपोर्ट टीटी नगर पुलिस ने बुधवार रात दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक साउथ टीटी नगर निवासी चंद्रशेखर तिवारी आदर्श नौ दुर्गा मंदिर प्रमुख हैं। बीती 23 अगस्त को चंद्रशेखर दोपहर करीब 12 बजे वे टीटी नगर थाने के पास फूल की दुकान पर खड़े थे। तभी वहां एमपी 03 ए 0030 नंबर की कार आई। रोकते-रोकते में ड्राइवर ने कार चंद्रशेखर के पैर से टकरा दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चंद्रशेखर सड़क पर गिर गए और उनका पैर फ्रेक्चर हो गया। हादसे के वक्त एआईजी भी कार में सवार थे। उतरकर उन्होंने चंद्रशेखर को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार मिलने के बाद चले गए। चंद्रशेखर के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि उनके पैर में दो फ्रेक्चर आए हैं और इसका ऑपरेशन भी करना पड़ेगा। उनकी शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है, वहीं घायल अस्पताल में भर्ती है| जहां उनका उपचार जारी है|

बदमाश ने काटी जेब,पकड़े जाने पर सीने पर किया वार
भोपाल, राजधानी के बाग सेवनियां थाना इलाके में बस से सफर के दोरान बदमाश ने आबकारी अफसर के ड्राइवर का पर्स उड़ा दिया। ड्राइवर ने इसकी भनक लगने पर जब जेब कट को पकड़ा तब बदमाश ने धारदार हथियार से उसके सीने पर घातक वार कर दिया। बाद में अन्य यात्रियों ने बदमाश को पकड़कर उसकी धुनाई लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया. घटना में मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी राजेश गौर पिता गोपाल गौर निवासी मंडीदीप ने पुलिस को बताया कि वो जवाहर चौक आबकारी विभाग में पदस्थ एक अधिकारी की गाड़ी चलाते हैं। और मंडीदीप से भोपाल रोजाना अपडाऊन करते हैं। बीती रात वो काम के बाद मंडीदीप जाने के लिए जवाहर चौक से बस में सवार हुए। रास्ते में आने वाले नारायण नगर में भीड़ बढ़ने के कारण मोका पाकर एक बदमाश ने उनकी जेब में रखा पर्स उड़ा दिया। पर्स गायब होने का अहसास होते ही राकेश ने तुरंत ही बदमाश का हाथ पकड़ लिया। तभी जेबकट ने दूसरे हाथ से अपने पास रखा धारदार कटर निकाल कर राकेश के सीने पर वार कर दिया। घायल होने पर उन्होंने बदमाश को नहीं छोड़ा। इसी दौरान अन्य यात्रियों ने बदमाश को दबोचा और उसकी जमकर पिटाई लगाते हुए डायल 100 को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी फरियादी को लेकर मिसरोद थाने पहुंची। जहां राकेश की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाश से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

घर से रिवाल्वर गायब, नजदीकियों पर संदेह
भोपाल, राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में बेडरूम में रखी रिवाल्वर गायब होने की घटना प्रकाश में आई है। वारदात को लेकर पुलिस को फरियादी के नजदीकियों पर संदेह है। थाना पुलिस के मुताबिक कोहेफिजा स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाली 65 वर्षीय आलमगीर ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो काश्तकार है। और उनके साथ खेती बाड़ी की काफी जमीन है। फरियादी के मुताबिक उनके पास लायसेंसी रिवाल्वर है, जिसे लेकर वो जमीन पर जाते हैं। उनका कहना है 29 अगस्त को उन्होंने अपनी रिवाल्वर बेडरूम के पलंग के नीचे कवार्ड में रखी थी। बीते दिन जब जमीन पर पानी से पहले उन्होंने रिवाल्वर चेक किया तो वो गायब थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को रिवाल्वर चोरी के मामले में फरियादी के नौकरों सहित नजदीकियों पर संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *