छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने एक बड़ी कार्यवाही कर छिंदवाड़ा की एक कमर्शियल बिल्डिंग को डायनामाइट से उड़ावा दिया गया है नियम विरुद्ध बनी यह बिल्डिंग परासिया रोड में मुल्ला पेट्रोल पंप के पास है। दो मंजिला बिल्डिंग बनाई गई थी इस बिल्डिंग के दूसरे माले को बिना अनुमति ही बना दिया गया। जिसके बाद शिकायत आने पर नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया और निगम कमिश्नर ने बिल्डिंग तोड़ने का आदेश जारी कर दिया जिसमें के बाद इंदौर के एक्सपर्ट को बुलाकर डायनामाइट लगाकर बिल्डिंग के अवैध हिस्से को धराशाई कर दिया गया। निगम कमिश्नर अक्षित गढ़पाले की निगाह शहर के चार और अवैध बिल्डिंग पर है। जिसका तोड़ने का आदेश जारी होने वाला है। इसमें से 2 बिल्डिंगपरासिया रोड में स्थित है इस कार्यवाही से बिल्डिंग वालों में हड़कंप सा मच गया है।