मुंबई, सीरियल ‘कुसुम’ के एक्टर अनुज सक्सेना और ‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर सेजान खान मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे सेजान खान इस शो के जरिये वापसी कर सकते हैं। बता दें कि मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी से फेम हासिल करने के बाद सेजान ने कई और सीरियल्स में काम किया लेकिन वह इतने कामयाब नहीं रहे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि निर्माताओं ने उन्हें इस सीजन के अप्रोच किया है। वहीं अगर बात ‘कूसुम’ सीरियल के मशहूर एक्टर अनुज सक्सेना की करें तो वह अपनी निजी जिंदगी में काफी विवादों में रहे हैं। बता दें कि एक केस के सिलसिले में जेल भी जा चुके हैं और इन दिनों जमानत पर रिहा है। रिपोर्ट में निर्माताओं के उन्हें अप्रोच करने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि शो के निर्माताओं ने इस बार शो की टीआरपी में और ज्यादा सुधार लाने के लिए कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। हालांकि, इस सीजन में भी पिछले सीजन की तरह सेलिब्रिटज और कॉमनर्स (आम आदमी) बिग बॉस के घर का हिस्सा होंगे। साथ ही निर्माता चाहते हैं कि इस बार पिछले सीजन की तरह कंटेस्टेंट को चुनने में कोई कमी नहीं रह जानी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर शो की सबसे पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो के निर्माता मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से शो का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस भी ऑफर की गई है। ‘बिग बॉस’ का मोस्ट अवेटेड सीजन 11, 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहा है।