नई दिल्ली,विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली पीवी सिंधू और कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा यहां आयोजित सम्मान समारोह में आज कहा कि भारत विश्व बैडमिंटन की नई सुपर पावर (शक्ति) बन रहा है। खेल मंत्री गोयल ने अपने निवास पर भारतीय बैडमिंटन की इन दोनों दिग्गज महिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था। समारोह में राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, सायना के कोच विमल कुमार और शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी मौजूद थे। गोयल ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
सिंधू और सायना तथा उनके कोचों ने इस अवसर पर सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं खेलों में बहुत रुचि लेते हैं और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। यह हम सभी के लिये बड़े गर्व की बात है। खिलाड़ियों को कोई टूर्नामेंट खेलने और अच्छा परिणाम देने के बाद जब ऐसा सम्मान मिलता है तो उसका मनोबल ऊंचा हो जाता है। इस अवसर पर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में रजत जीतने वाली सिंधू ने कहा कि बैडमिंटन इस समय नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। खिलाड़ी लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। मेरा फाइनल मुकाबला बहुत कठिन था और यह बैडमिंटन इतिहास के सबसे लंबे मैचों में से एक था। मैंने अपनी ओर से भरपूर कोशिश की थी। 20-20 के स्कोर पर परिणाम किसी के पक्ष में भी जा सकता था। सिंधु ने इस साल रियो ओलांपिक में भी रजत पदक जीता था।